अल्मोड़ा,9 अप्रैल 2020
अल्मोड़ा से गुरुवार यानि आज कोरोना वायरस (Corona virus) का एक और सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया है. अभी तक जिले से कुल 42 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है. जिसमें 7 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के सोमेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति बरेली से अपने घर लौटा था. सर्दी जुकाम व बुखार की शिकायत के बाद व्यक्ति को यहां बेस चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उसके सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए है.
बताते चले कि अल्मोड़ा से अभी तक कुल 42 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. जिसमें 34 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जबकि एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव (Corona virus) पाया गया.
इससे पहले बीते बुधवार को जिले से 6 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और आज एक और सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. अभी तक कुल 7 सैंपलों (Corona virus) की रिपोर्ट आना बाकी है.