अल्मोड़ा, 1 अप्रैल 2020
देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के मामलों के बीच अल्मोड़ा से राहत भरी खबर है. यहां बेस चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनो सोमेश्वर क्षेत्र के एक युवक को यहां बेस चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे.
बताते चले कि जनपद में कुल 10 लोगों को एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. यह सभी लोग विदेश तथा देश के अलग—अलग राज्यों से लौटे थे. 9 लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव पाई गई थी तथा एक युवक की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई जो नेगेटिव आई है. (Corona virus)