Corona Vaccine Dry Run-of 158-health-workers-in-10-centers
अल्मोड़ा, 08 जनवरी 2021
कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine Dry Run) से पहले जिले में आज सबसे बड़ी रिहर्सल हुई। जनपद के चिन्हित 10 अस्पतालों में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर में 158 स्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) सफलता पूर्वक किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सविता हयांकी ने वैक्सीनेशन (Corona Vaccine Dry Run) सेंटर बेस चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय तथा जीवन ज्योति चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन के लिए की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Corona in uttarakhand- 5 मौतें 227 नए केस
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी सभी तैयारी पूरी कर लें, ताकि भविष्य में टीकाकरण के समय किसी प्रकार की कोई समस्या एवं परेशानी उत्पन्न न हो। इसके लिए जारी दिशा निर्देशो के अनुसार ही सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी व्यवस्थाएं दूरस्थ एवं सही पायी गयी। उन्होंने बताया कि कुछ कमिया पायी गयी है जिन्हें सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को अवगत कराते हुए उन्हें सुधारने के निर्देश दिये गये है।
वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 10 केंद्र मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन के सफलता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें एवं तैयारियां भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा—निर्देशों के अनुसार की गयी है।
जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद में 10 वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित कियें गये हैं जिनमें बेस चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा, पेटशाल, हवालबाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलादेवी, ताकुला, राजकीय चिकित्सालय रानीखेत, जीवन ज्योति हाॅस्पिटल शामिल है।