Corona vaccination- अल्मोड़ा में 174 व बागेश्वर में 115 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

Corona vaccination- 174 in Almora and 115 health workers in Bageshwar vaccinated अल्मोड़ा बागेश्वर, 19 जनवरी 2021अल्मोड़ा व बागेश्वर में टीकाकरण Corona vaccination अभियान जारी…

Corona vaccination

Corona vaccination- 174 in Almora and 115 health workers in Bageshwar vaccinated

अल्मोड़ा बागेश्वर, 19 जनवरी 2021
अल्मोड़ा व बागेश्वर में टीकाकरण Corona vaccination
अभियान जारी है। अभियान के तीसरे दिन अल्मोड़ा में 174 व बागेश्वर में 115 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। इस दौरान सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद रही।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अल्मोड़ा सविता हृयांकी ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन आज 03 चिकित्सा इकाईयों बेस चिकित्सालय, सामुदायिक चिकित्सालय हवालबाग व नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में टीकाकरण किया गया। बेस चिकित्सालय में 60, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में 42 स्वास्थ्य कर्मियों व नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में 72 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया।

Uttarakhand Police विभाग में रैंकर्स परीक्षा होगी जल्द, मिलेगा प्रमोशन का मौका

जनपद बागेश्वर में में बनायें गयें दो टीकाकरण केंद्रों में Corona vaccination टीकाकरण किया गया। जिसमें सीएमओ कार्यालय में बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर में 100 लोगों की सूची में से 49 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया जिसमें 46 कर्मियों द्वारा टीकाकरण कराया गया तथा जिला चिकित्सालय बागेश्वर में बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर में 100 लोगो की सूची में से 79 लोगों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया जिसमें 69 कर्मियों द्वारा टीकाकरण कराया गया।

बागेश्वर में कुल 200 में से 128 लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें 115 कर्मियों द्वारा टीकाकरण किया गया टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाये चाकचौबंद रही।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/