सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 44 आयु वाले सीधे करा सकेंगे टीकाकरण (Corona Vaccination), जानें शर्त

कोरोना से बचाव हेतु देशभर में टीकाकरण (Corona Vaccination) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए नागरिकों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है जिस…

Corona Vaccination

कोरोना से बचाव हेतु देशभर में टीकाकरण (Corona Vaccination) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए नागरिकों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है जिस कारण अनेक लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। देश में बड़ा वर्ग स्मार्टफोन नहीं रखता है तथा बहुत बार लोग पंजीकरण करवाने के बाद समय पर टीकाकरण करवाने नहीं आप आते हैं जिसका प्रभाव टीकाकरण पर पड़ रहा है।

भारत के इस शहर में हो रही है जैव ईंधन (biofuel) की शुरुवात, प्रदूषण से मिलेगी निजात

टीकों की बर्बादी को रोकने के साथ ही ग्रामीण व मजदूर वर्ग को भी टीकाकरण के दायरे में लाने के लिए 18 से 44 साल की आयु वाले भी सरकारी केंद्रों पर टीके के लिए सीधे पंजीयन करा कर टीकाकरण करवा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे जिला प्रशासन से ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा को लागू करने का काम करें। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे संबंधित दो शर्तें रखी है।

तो भारत बायोटेक इस महीने से शुरू करेगी बच्चों पर Covaxin का ट्रायल

पहली शर्त यह है कि अगर टीकाकरण केंद्र पर शाम होते-होते कुछ खुराक बची हैं तथा पंजीकरण करवा चुका कोई व्यक्ति किसी कारण से नहीं आता है, तो ऐसे मामलों में टीके को बर्बाद होने से रोकने के लिए टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीयन करा टीका लगवाया जा सकता है। दूसरी शर्त यह कि जिनके पास स्मार्टफोन, इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वह केंद्र पर जाकर पंजीयन कराने के बाद टीका लगवा सकते हैं।

Uttarakhand- आज कोरोना संक्रमण से 81 की मौत, जानें राज्य का पूरा हाल