ब्रेकिंग— उत्तराखंड में विदेश से लौटे युवक पर मिले कोरोना(corona) के संदिग्ध लक्षण

corona

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में एक 32 वर्षीय युवक को कोरोना (corona)की संदिग्धता के चलते डाक्टरों ने हायर सेंटर भेज दिया है।

डाक्टरों के मुताबिक युवक में संदिग्ध लक्षण मिले हैं और वह हाल में ही कीनिया से लौटा है। चिकित्सकों ने युवक को एम्स रेफर कर दिया है। युवक इसी जिले के एक गांव का रहने वाला है।

मालूम हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार अलर्ट पर है और एहतियातन कई कदम उठाए हैं। अस्पतालों में भी संदिग्ध दिखने वाले मरीजों को तत्काल उच्च स्तर पर भेजने और जरूरत पड़ने पर आइसोलेसन वार्ड कें रखे जाने के निर्देश हैं।