देहरादून, 05 मई 2021 – बुधवार को प्रदेश में कोरोना (Corona) का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। आज 127 लोगो की मौत हुई है जबकि 7783 हुए कोरोना संक्रमित हुए हैं।
कोरोना (Corona) संक्रमण के दौर में बुधवार को राज्य में 7783 नए मरीज मिले हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 127 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है ।
जबकि वहीं विभिन्न अस्पतालों में अभी तक 59526 लोग अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि राहत की खबर यह है प्रदेश के अस्पतालों से 4757 लोग डिस्चार्ज किए गए।
यह भी पढ़े…..
Almora- चौखुटिया तहसील में अतिवृष्टि (heavy rain) से दहशत में आए लोग, सड़कों पर सैलाब तो खेत बने तलैया
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज बागेश्वर में 240 चमोली में 283 चंपावत में 285 देहरादून में 2771 हरिद्वार में 599 नैनीताल में 956 पौड़ी गढ़वाल में 263 पिथौरागढ़ में 225 रुद्रप्रयाग में 143 टिहरी गढ़वाल में 504 उधम सिंह नगर में 1043 उत्तरकाशी में 240 मिलाकर के कुल आज उत्तराखंड राज्य में 7783 लोग corona संक्रमित पाए गए। अब तक राज्य में 211834 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए इस तरह अब तक राज्य में मरने वालों की संख्या 3142 पहुंच गई है।