Corona Update- उत्तराखण्ड में 787 नये केस, संख्या पहुंची 105498

08 अप्रैल 2021 देहरादून। उत्तराखण्ड में ए​क बा​र फिर से कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के मामलो में तेजी दिख रही है। गुरूवार को उत्तराखंड में…

08 अप्रैल 2021

देहरादून। उत्तराखण्ड में ए​क बा​र फिर से कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के मामलो में तेजी दिख रही है। गुरूवार को उत्तराखंड में 787 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये गये। 787 नये मामले सामने आने के बाद उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 105498 पहुंच गई हैं। राज्य में 5042 एक्टिव केस है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरूवार के दिन अल्मोड़ा जिले में 16 , बागेश्वर में 6, चमोली में 10, चंपावत में 1, देहरादून में 239, हरिद्वार में 277, नैनीताल में 132, पौड़ी में 8, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 39, ऊधमसिंह नगर में 34 और उत्तरकाशी में 7 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।


बीते एक दिन में 265 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि 3 मरीजों ने दम तोड़ा है। कोरोना (Corona)
वायरस संक्रमण के कारण राज्य में 1744 लोग दम तोड़ चुके है।

यह भी पढ़े…

Corona update- शनिवार को अल्मोड़ा में 31 नये पॉजिटिव केस, पढ़े पूरी खबर


दिन प्रतिदिन कोरोना के नये मामले सामने आने के बावजूद सुखद पहलू यह है कि 97000 मरीज स्वस्थ हो चुके है। 265 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा गुरुवार को 3 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 1744 हो गया है। राज्य में 5042 केस एक्टिव हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos