Breaking : आज उत्तराखंड में फिर बढ़ गए Corona केस, यहां मिले सबसे अधिक संक्रमित

उत्तराखंड में एक बार पिछले कुछ समय से Corona के मामले बढ़ने लगे है।हालांकि राहत की बात ये है कि उत्तराखंड में अभी तक ओमिक्रोन…

In the last 24 hours, about three and a half lakh new corona cases

उत्तराखंड में एक बार पिछले कुछ समय से Corona के मामले बढ़ने लगे है।हालांकि राहत की बात ये है कि उत्तराखंड में अभी तक ओमिक्रोन का कोई मामला सामने नही आया है। लेकिन कोरोना का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। वही आज कोरोना से संक्रमित एक और व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है।


आज मिले 29 नए Corona
संक्रमित


आज उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 29 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले,जबकि 30 लोग कोरोनावायरस से रिकवर भी हुए। इस वक्त उत्तराखंड में 168 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं। वही 1 कोरोना संक्रमित की कोरोना के कारण मृत्यु भी हुई है। ये मरीज नैनीताल जिले का रहने वाला है।


राज्य में अभी तक कुल 3 लाख 44 हजार 631 कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 330858 लोग ठीक भी हुए,जबकि 6190 मरीजों को राज्य से बाहर भेजना पड़ा। बात करें कोरोनावायरस से अब तक हुई कुल मौतों की, तो इस खतरनाक संक्रमण के कारण राज्य के 7415 लोगों की जान गई है।


हरिद्वार में मिले सबसे अधिक Corona
केस


पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले हरिद्वार जिले में सामने आए,हरिद्वार में पिछले 24 घण्टे में 9 मामले सामने आए है।जबकि उधम सिंह नगर में पिछले 24 घण्टे में 0,अल्मोड़ा में 0, नैनीताल में 6, देहरादून में 7, पौड़ी में 1, चमोली में 0,चंपावत में 0, पिथौरागढ़ में 6 ,रुद्रप्रयाग में 0, उत्तरकाशी में 0,बागेश्वर में 0 केस सामने आए।