उत्तराखंड में आज यानि शनिवार को कोरोना(corona) के 8390 नए मामले सामने आए।
देहरादून, 08 मई 2021- उत्तराखंड में आज यानि शनिवार को कोरोना(corona) के 8390 नए मामले सामने आए।
यही नहीं प्रदेश में 118 की कोरोना (corona)संक्रमण से मौत भी हुई ।
कोरोना का कहर- अल्मोड़ा (almora) में संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार, आज 300 से अधिक नए मामले
स्वास्थ्य विभाग के जारी किया हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना से आज राज्य में 118 लोगो की मौत हुई है इसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3548 पहुंच गया है।
अब उत्तराखंड में कोरोना (corona)मरीजो की संख्या हुई 238383 हो गई है। वहीं 71174 केस एक्टिव हैं।
उत्तरा न्यूज यूट्यूब चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट