Corona (कोरोना) आज उत्तराखंड में रिकॉर्ड 180 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कौन में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24…

Corona

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कौन में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 5890 नए संक्रमित पाए गए हैं जबकि रिकॉर्ड 180 लोगों की मृत्यु हुई है।

Almora- अब डराने लगा है कोरोना(corona), अल्मोड़ा में एक दिन 9 की मौत, पत्रकार नवीन की पत्नी भी हुई काल कलवित

वर्तमान तक राज्य में 74114 एक्टिव मामले चल रहे हैं तथा राज्य में संक्रमण दर 6.02 % हैै। इसी के साथ आज 2731 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। अभी तक उत्तराखंड राज्य में 3728 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवा चुके हैं।

Almora- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग समाज को कर रहा जागरुक

अल्मोड़ा में 80, बागेश्वर में 5, चमोली में 229, चंपावत में 73 देहरादून में 2419, हरिद्वार में 733, नैनीताल में 232, पौड़ी में 272, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 73, टिहरी में 415, उधम सिंह नगर में 919 तथा उत्तरकाशी में 225 नए संक्रमित पाए गए हैं।

Uttarakhand-कुमांऊँनी भाषा के साहित्यकार मथुरादत्त मठपाल का निधन