Corona update of uttarakhand 449 new infected
देहरादून, 30 दिसंबर 2020
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है। आज 449 नए केस सामने आए है। वही, पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 8, चमोली में 11, चंपावत में 11, हरिद्वार में 38, नैनीताल में 108, देहरादून में 157, पौड़ी गढ़वाल में 9, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी गढ़वाल में 8, उधम सिंह नगर में 22, उत्तराकाशी में 14 लोगों में से संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना (corona)हैल्थ बुलेटिन यहां देखें
कोरोना के 449 नए केस के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 90616 पहुंच चुकी है जिसमें 82967 लोग स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। प्रदेश में वर्तमान में 4963 एक्टिव केस है। बताते चले कि राज्य में अब तक 1504 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।
जागेश्वर महोत्सव (Jageshwar mahotsaw)में दिखा विभिन्न गतिविधियों का सामूहिक संगम