कोरोना (Corona) का कहर- उत्तराखंड में आज 128 लोगों ने तोडा दम

देहरादून, 03 मई 2021 देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोनावायरस (Corona) रोज नये रिकॉर्ड बनाते जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार आज राज्य…

देहरादून, 03 मई 2021

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोनावायरस (Corona) रोज नये रिकॉर्ड बनाते जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार आज राज्य में 128 मौतों के साथ 5403 नये कोरोना संक्रमित सामने आये हैं।

यह भी पढ़े….

Almora- कोरोना के कहर के बीच गूंजी किलकारी, महिला ने बच्ची को दिया जन्म

Uttarakhand corona Update- 4496 नये मामले,181 ने तोड़ा दम

वर्तमान तक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 197023 हो गई है। अभी तक 134488 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 2930 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में उत्तराखंड में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 55436 है।

यह भी पढ़े….

उत्तराखंड- भारी बारिश (Heavy rain) और बादल फटने की सूचना, प्रशासन रवाना

आज अल्मोड़ा जिले में 12, बागेश्वर में 105, चमोली में 169, चंपावत में 215, देहरादून में 2026, हरिद्वार में 676, नैनीताल में 458, पौड़ी गढ़वाल में 139, पिथौरागढ़ में 150, रुद्रप्रयाग में 35, टिहरी गढ़वाल 415, उधम सिंह नगर में 156 उत्तरकाशी में 192 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़े….

Corona Update Almora- सोमवार को 6 लोगों ने तोड़ा दम, 51 गंवा चुके है जान

Corona: पालिका ने शुरू कराया लकड़ी टाल का निर्माण

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos