देहरादून। 14 मई 2021- उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर आज भी जारी है। (Corona Update) उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में 5775 नये संक्रमित मिले हैं तथा 116 की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 79379 है।
प्रसिद्ध लोक कलाकार(Folk artist) महावीर प्रसाद का निधन
सूचना के अनुसार उत्तराखंड राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 277585 हो गई है जबकि 188690 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान तक राज्य में 4426 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
अल्मोड़ा में Corona के 142 नये केस,44 स्थानीय,7 ने गंवाई जान
आज अल्मोड़ा में 142, बागेश्वर में 38, चमोली में 201, चंपावत में 115, देहरादून में 1583, हरिद्वार में 844, नैनीताल में 531, पौड़ी गढ़वाल में 359, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 285, टिहरी गढ़वाल 349, उधम सिंह नगर में 692 उत्तरकाशी में 286 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये।