देहरादून। 1 मार्च 2022- उत्तराखंड में कोरोना का कहर आज थोड़ा कम हुआ हैं। आज उत्तराखंड में 47 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।
आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 928 एक्टिव मामले है। आज 38 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.7 प्रतिशत से अधिक है।
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज जारी सूचना के अनुसार देहरादून से 22, अल्मोड़ा से 6, चंपावत से 1, हरिद्वार से 3, नैनीताल से 10, पौड़ी से 2, ऊधमसिंह नगर से 1 और उत्तरकाशी से 2 नये संक्रमित मिले हैं।