दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण में वृद्धि दर्ज की जा रही है। आज देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हजार के पार हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 5,357 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 11 मरीजों की मौत हुई है। शनिवार को गुजरात में 3, हिमाचल प्रदेश में 2, बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और केरल के 1-1 संक्रमित ने जान गंवा दी।
संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों के साथ बैठक करके राज्यों को अलर्ट रहने को कहा है। इसी क्रम में आगामी 10 और 11 अप्रैल को देशभर के अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल कराने का भी एलान किया गया है।