दिल्ली। देशभर में शुक्रवार को कोरोना के 243 नए मामले आए हैं, इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,609 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.11 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.16 फीसदी बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में 2,13,080 नमूनों की कोरोना जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.01 फीसदी है। संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,78,158 हो गई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत हुई है। इस तरह देश में अब तक कोरोना से 5,30,699 लोगों की मौत हुई है।