दिल्ली। देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है। देश में बीते 24 घंटों के अंदर 10,753 नए केस दर्ज किए गए हैं वहीं 27 मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 6.78 प्रतिशत हो गई है।
बताते चलें कि आज देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 53 हजार 720 हो गई है। तेजी से बढते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।