Almora- जनपद में आज 6 लोग हुए कोरोनावायरस से संक्रमित

अल्मोड़ा। 26 फरवरी 2022- देश विदेश के साथ ही अल्मोडा जनपद में कोरोनावायरस का प्रसार जारी है। आज जनपद में 6 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए…

Corona

अल्मोड़ा। 26 फरवरी 2022- देश विदेश के साथ ही अल्मोडा जनपद में कोरोनावायरस का प्रसार जारी है। आज जनपद में 6 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वर्तमान में जनपद में संक्रमण के 46 एक्टिव केस है।

आज अल्मोडा जनपद में 03 केस द्वाराहाट, 01 चौखुटिया एवं 02 सल्ट से से सामने आया है। वर्तमान तक जनपद में कुल 16112 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं जिसमें से 15,483 स्वास्थ्य हो चुके हैं।