कोरोना (corona) अपडेट: भारत में कोरोना से पीड़ित रोगियों की संख्या 1024 पहुंची यहां देखे पूरे विश्व का आंकड़ा

दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर मेें कोरोना(corona) वायरस के कारण फैले संक्रमण से हो रही बीमारी से इस समय पूरा​ विश्व त्रस्त है।…

corona update 30 march 2020

दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर मेें कोरोना(corona) वायरस के कारण फैले संक्रमण से हो रही बीमारी से इस समय पूरा​ विश्व त्रस्त है। अमेरिका, इटली और स्पेन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है।


भारत में इसके मरीजोें की संख्या बढ़ रही है। अभी तक के आंकड़ो के अनुसार भारत में 1024 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई वही 27लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है। पूरे भारत में इस समय लॉक डाउन है और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाये ठप है। आस्टेलिया में सोमवार को लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है।

पूरी लिस्ट यहां देखें

corona update 30 march 2020