उत्तराखंड में बेक़ाबू कोरोना (Corona), 24 घंटे में 4807 नए मामले, 34 की मौत

देहरादून, 21 अप्रैल 2021- उत्तराखंड में कोरोना (corona) तेजी से बढ़ रहा है। लगातार यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा…

Screenshot 2021 0421 173913

देहरादून, 21 अप्रैल 2021- उत्तराखंड में कोरोना (corona) तेजी से बढ़ रहा है। लगातार यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

यह भी पढ़े…

कोरोना अपडेट- अल्मोड़ा में 133 रिकार्ड केस, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 369

राज्य में 24 घंटे के भीतर 4807 नए संक्रमित मिले हैं। और 34 मरीज़ों की मौत हुई है। हांलांकि पूरे प्रदेश में आज 894 लोग स्वस्थ हुए। और वर्तमान में corona एक्टिव केस की संख्या 24893 पार हो चुकी है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 134012 है जबकि 104527 स्वस्थ हो चुके हैं और 1953 की मौत हो चुकी है।

आज यानि 21 अप्रैल की अपडेट अल्मोड़ा में 99 (अपडेट सहित 133)
बागेश्वर में 8
चमोली में 61
चम्पावत में 10
देहरादून में 1876
हरिद्वार में 786
नैनीताल में 818
पौडी गढ़वाल में 217
पिथौरागढ़ में 18
रुद्रप्रयाग में 52
टिहरी गढ़वाल में 185
ऊधमसिंह नगर में 602
उत्तरकाशी में 75

Corona
Corona
उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw