Corona update : उत्तराखंड में कोरोना का महा विस्फोट, ने मामलों में आ गया बड़ा उछाल, हो जाइए सावधान

देहरादून। 5 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसमें सरकार और प्रशासन दोनों की चिंता कई…

Corona

देहरादून। 5 जनवरी 2022- उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसमें सरकार और प्रशासन दोनों की चिंता कई गुना बढ़ा दी है।

उत्तराखंड में कोरोना ने फिर से बड़ा प्रहार किया है राज्य में 1 दिन में मिलने वाले नए संक्रमित उनकी संख्या ने पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।

आज उत्तराखंड में 505 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 111 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में वर्तमान में 1000 एक्टिव केस है।

वर्तमान तक कुल 346468 मरीज मिल चुके है। वहीं 7420 लोगों की corona से जान भी जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज राजधानी देहरादून में अचानक 253 corona संक्रमित मिल गए, जिसने स्वाथ्य विभाग के होस उड़ा दिए है। वही अल्मोड़ा में 5,उधम सिंह नगर में 37 मामले मिले है। जबकि हरिद्वार में 64,नैनीताल में 55, बागेश्वर में 9, टिहरी में3, पौड़ी में 60 और चमोली में 5,चंपावत में 3, पिथौरागढ़ में 6,रुद्रप्रयाग में 1, उत्तरकाशी में 2 केस सामने आए।