अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सोमवार के दिन 26 लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 को पार कर 3009 पहुंच गई है।
उत्तराखंड का कोरोना (corona) अपडेट- आज मिले 448 नये संक्रमित
सोमवार को अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के धारानौला, हवालबाग आदि स्थानों से 5 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है। ब्लॉक धौलादेवी में 8, लमगड़ा ब्लॉक में 5, द्वाराहाट ब्लॉक में 5, ताकुला ब्लॉक में 1, भैंसियाछाना ब्लॉक में 1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है। इसके अलावा 1 केस बागेश्वर जनपद का बताया जा रहा है।
जनपद अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3009 पहुंच गई है। इनमें से 2796 लोग स्वस्थ हो चुके है। जबकि 192 एक्टिव केस है।