Corona update: अल्मोड़ा में 23 नए केस, संख्या पहुची 2903
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में गुरुवार को 24 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2903 पहुच गया है।
गुरुवार को ब्लॉक ताड़ीखेत में 8, ब्लॉक द्वाराहाट में 2, ब्लॉक स्याल्दे में 1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है। अल्मोड़ा नगर में मकेड़ी, खोल्टा, थाना बाजार,चौमू आदि स्थानों से 12 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये हैं।
उत्तराखंड का कोरोना (corona) अपडेट- कुल आंकड़ा हुआ 84689, आज मिले 620 नये संक्रमित, 9 की मौत
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2903 पहुंच गया है। इनमें से 2681 स्वस्थ हो चुके है। जबकि 202 एक्टिव केस है।