अल्मोड़ा जनपद में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों में corona virus infection की पुष्टि हुई है। जनपद में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12033 पहुंच गया है।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घन्टे में हवालबाग विकासखंड में 5 केस,ताकुला विकासखण्ड में 1 और द्वाराहाट विकासखंड में 2 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।
8 नए कोरोना केस आने के बाद अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12033 पहुच गया है। इनमे से डिस्चार्ज,माइग्रेट केस की संख्या
11835 हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 31 हैं।