अल्मोड़ा। गुरुवार को अल्मोड़ा जनपद में कोरोना corona का 1 नया केस सामने आया है। अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3329 पहुंच गई है।
Almora – वरिष्ठ व्यापारी मुमताज खान का निधन, जिला अस्पताल में ली अंतिम सांस
इनमें से 3294 लोग स्वस्थ हो चुके है जनपद में एक्टिव केस अब घटकर 10 रह गये है।