25 अप्रैल 2021
अल्मोड़ा जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (corona) के कुल 163 नये मामले दर्ज किये गये। इनमें से 29 केस अल्मोड़ा लोकल व इसके आसपास के है। जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4560 पहुंच गया है।
यह भी पढ़े….
उत्तराखण्ड में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 4368 नये मरीज, 44 ने गंवाई जान
जानकारी के मुताबिक नगर क्षेत्र में 29 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। यह सैंपल रानीधारा, कर्नाटक खोला, दुगालखोला, बेस चिकित्सालय कैंपस, विवेकानन्दपुरी , कसार देवी, गोलना करड़िया, थपलिया, पपरशैली आदि इलाकों से है।
यह भी पढ़े….
Corona Update- उत्तराखण्ड के अस्पतालों में बेड की स्थिति, टेस्ट स्टेटस यहां देखें आनलाइन
वही ताड़ीखेत ब्लॉक में 36, ताकुला ब्लॉक में 21, भिकियासैंण ब्लॉक में 12, द्वाराहाट ब्लॉक में 6, स्याल्दे ब्लॉक में 5, लमगड़ा ब्लॉक में 2, चौखुटिया ब्लॉक में 13, रानीखेत लोकल में 11, धौलादेवी ब्लॉक में 4, भैंसिया छाना ब्लॉक में 3, हवालबाग ब्लॉक में 5 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।
यह भी पढ़े….
सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना से लड़ने के लिए अब उठाया यह कदम
Chamoli Breaking- आईटीबीपी की अग्रिम चौकी सुमना के पास टूटा ग्लेशियर
इसके अलावा बाहरी क्षेत्रों से आये 16 लोगों के सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव आये है। यह 16 सैंपल लोधिया बैरियर से एकत्रित किये गये थे।
यह भी पढ़े….
Uttarakhand Breaking- विवाह समारोह को लेकर नया आदेश हुआ जारी, 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल
163 नये पॉजिटिव केस आने के बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4560 पहुंच गया है इनमें से 3816 स्वस्थ हो चुके है जबकि एक्टिव केस की संख्या 716 है।