अल्मोड़ा 24 मई 2021
कोरोना (Corona) संक्रमण की दृष्टि से अल्मोड़ा के लिये सोमवार का दिन राहत लेकर आया। सोमवार को 11 सैंपल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अब अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 10478 पहुंच गया है।
सोमवार यानि 24 मई को ताड़ीखेत ब्लॉक में 5, धौलादेवी ब्लॉक में 5, ताकुला ब्लॉक में 2, भिकियासैन और हवालबाग जनपद में 1—1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।
अल्मोड़ा जनपद में सोमवार को 11 नये केस आने के बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 10478 पहुंच गया है। इनमें से डिस्चार्ज/ माइग्रेट केस की संख्या 9344 है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1006 है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अल्मोड़ा जिले में 128 लोग दम तोड़ चुके है।