अल्मोड़ा जनपद में विगत 24 घंटे में 67 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों का कुल आकंड़ा 13973 पहुंच गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद अल्मोड़ा में 67 नए कोरोना पॉजिटिव में से 23 हवालबाग, 12 ताकुला, 11 ताड़ीखेत, 03 लमगड़ा, 05 द्वाराहाट, 03 धौलादेवी, 01 चौखुटिया, 01 सल्ट, 02 भैसियाछाना, 02 देघाट एवं 4 रानीखेत क्षेत्र के केस शामिल हैं।
अल्मोड़ा जिले में संक्रमितो का कुल आकंड़ा 13973 पहुंच गया है। इसमें से डिस्चार्ज,माइग्रेट केस 12769 हैं। अल्मोड़ा जिले में इस समय 863 एक्टिव केस हैं।