अल्मोड़ा जिले में आज यानि 2 दिसंबर को 2 लोगों में corona infection की पुष्टि हुई है। दोनों ही केस धौलादेवी ब्लॉक से है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 11976 पहुंच गया हैं।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में 2 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 11976 पहुंच गयी है। इनमें से डिस्चार्ज, माइग्रेटेड केस की सख्या 11815 हैं। जिले में वर्तमान में 5 एक्टिव केस है।