अल्मोड़ा। 19 फरवरी 2022- देश विदेश के साथ ही अल्मोडा जनपद में कोरोनावायरस का प्रसार जारी है। आज जनपद में 04 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वर्तमान में जनपद में संक्रमण के 46 एक्टिव केस है।
आज अल्मोडा जनपद में 03 केस लमगड़ा से और 01 केस चौखुटिया से सामने आया है। वर्तमान तक जनपद में कुल 16046 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं जिसमें से 15,419 स्वास्थ्य हो चुके हैं।