Corona update – 75 new positives in Uttarakhand, maximum number of cases came together in this district
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक साथ 75 नये केस सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 1637 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक उत्तराखण्ड में 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुरूवार 11 जून दोपहर 2 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 75 लोगों में कोरोना ( संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे अधिक 30 मामले टिहरी गढ़वाल जिले से आये है।
इसके अलावा देहरादून में 16, हरिद्वार में 15, रूद्रप्रयाग में 6, चमोली और ऊधम सिंह नगर में 3—3 और पौड़ी गढ़वाल में 1 व्यक्ति कोरोना (Corona) संक्रमित पाये गये है। ऊधम सिंह नगर में निजी लैब का एक सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है।