Corona update — 7 new Corona cases in Almora on Saturday
अल्मोड़ा, 26 दिसंबर 2020
कोरोना (Corona) के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। शनिवार को कोरोना के 7 नए केस सामने आए है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3148 पहुंच चुका है।
शनिवार को डिटेक्ट हुए कोरोना के नए मरीजों में भैंसियाछाना से एक व 2 लमगड़ा से हैं। इसके अलावा एक केस जनपद पिथौरागढ़ का है।
उत्तराखंड से बड़ी खबर— कोरोना संक्रमित CM Trivendra Singh Rawat दिल्ली एम्स रेफर
वही, अल्मोड़ा लोकल 3 केस है जो ढूंगाधारा, रानीधारा और नरसिंहबाड़ी से है। इसी के साथ जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3148 पहुंच चुकी है।
जिले में वर्तमान में 206 एक्टिव केस है। हालांकि, राहत की बात यह है कि जनपद में अब तक 2921 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।