अल्मोड़ा 9 जनवरी2022 -Almora जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ रहा है । रविवार 9 जनवरी को कुल 40 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनमें से 30 हवालबाग में,9 रानीखेत में तथा 1 द्वाराहाट में पॉजिटिव पाए गए।
अब तक जिले में कुल 12102 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से वर्तमान तक 11840 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो गए हैं। रविवार तक जिले में कुल 82 एक्टिव केस हैं।
जिलाधिकारी अल्मोड़ा वन्दना ने जनपद के आम नागरिकों से अपील की है कि, वह कोविड-19 हेतु समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करें अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। विभिन्न समारोहों में निर्धारित संख्या में प्रतिभाग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें। समय समय पर अपने हाथ धोएं। प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य पहनें।