Corona update: उत्तराखंड में आज कोरोना(Corona) के 33 नए पॉजिटिव केस…इन जिलों में मिले कोरोना संक्रमित

देहरादून, 24 जून 2020उत्तराखंड में कोरोना(Corona) का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा…

corona

देहरादून, 24 जून 2020
उत्तराखंड में कोरोना(Corona) का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को राज्य में 33 लोगो में कोरोना की पुष्टि हुवी है.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आज दोपहर 3 बजे के हेल्थ बुलेटिन में कोरोना(Corona) के 33 नए मरीज डिटेक्ट हुवे है. जिसमे सबसे अधिक 9 केस पौड़ी के है. इसके अलावा टिहरी में 7, देहरादून में 6, ऊधमसिंह नगर में 5 और हरिद्वार में एक व्यक्ति कोरोना(Corona) पॉजिटिव पाया गया है. 5 केस प्राइवेट लैब के है. जिसमे 4 केस देहरादून तो एक केस ऊधमसिंह नगर का है.

राज्य में अब कोरोना(Corona) संक्रमितों का आकंड़ा बढ़कर 2568 पहुँच गया है. वर्तमान में राज्य में 863 एक्टिव केस है, जबकि 1653 लोगो को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है. बताते चले की राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 35 लोगो की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक चिंताजनक यह है की राज्य में अब तक 3626 लोगो की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है.

IMG 20200624 WA0017