भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3.06 लाख नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि के दौरान 439 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। भारत में कोरोना संक्रमण की दर 20.75% प्रतिशत पहुंच गई हैं।
पिछले 24 घंटे में 3.06 लाख नए मामले दर्ज किए गए, यह संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम हैं। वही 3.06 लाख नए मामले सामने आने के बाद भारत में एक्टिव केस की संख्या 22 लाख 49 हजार 335 पहुंच गयी हैं।
बीते 24 घंटे में 2 लाख 43 हजार 495 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दी है। लेकिन यह आकंड़ा अभी भी नए आने वाले केस से कम ही हैं। भारत में अब तक 3 करोड़ 68 लाख 4 हजार 145 बाद लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
भारत में कोरोना संक्रमण का डेली पॉजिटिविटी रेट 20.75 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वीकली पॉजिटिविट रेट भी 17.03 प्रतिशत में पहुंच गयी हैं।