Corona Update – अल्मोड़ा मे 41 नये पॉजिटिव केस, नगर क्षेत्र से 25 सैंपल आये पॉ​जिटिव

16 अप्रैल 2021 अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में शुक्रवार को 41 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस…

16 अप्रैल 2021

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में शुक्रवार को 41 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की जिले में कुल संख्या 3645 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े….

Corona- उत्तराखंड में आज कोरोना से 12 मौत, 2630 नए मामले


41 नये केस में से अल्मोड़ा नगर के 25 केस है। यह केस थपलिया , मकेड़ी, शीतलाखेत, जाखनदेवी, न्यू इंद्रा कॉलोनी, धारानौला, खत्याड़ी, कफड़खान आदि इलाकों से है।


वही ब्लॉक ताड़ीखेत में 8, ब्लॉक चौखुटिया में 4, सोमेश्वर, भैंसियाछाना ब्लॉक में, धौलादेवी और स्याल्दे ब्लॉक में 1-1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल सकख्या 365 पहुंच गई है। इनमें से 3451 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 167 एक्टिव केस है।

यह भी पढ़े….

उत्तराखंड– कोरोना का चिंतनीय प्रसार (corona infection), आज आए 2402 संक्रमित

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos