Corona update— 15 new corona cases in Almora
अल्मोड़ा, 30 दिसंबर 2020
जनपद में बुधवार यानि आज 15 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। नए केस सामने आने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3190 पहुंच चुका है।
अल्मोड़ा के राजपुरा वार्ड में स्वास्थ्य शिविर (health camp) लगाने की मांग उठाई
बुधवार को जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक ब्लॉक चौखुटिया 4, ताड़ीखेत 3, सल्ट व स्याल्दे में 2—2 कोरोना संक्रमित मरीज डिटेक्ट हुए। इसके अलावा 4 केस अल्मोड़ा लोकल से है।
अल्मोड़ा में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3190 पहुंच गया है। जिसमें 3040 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। वर्तमान में 129 एक्टिव केस है।