Corona Update- अल्मोड़ा में सोमवार को 15 नये केस, संख्या पहुंची 3808

अल्मोड़ा, 19 अप्रैल 2021 अल्मोड़ा। सोमवार को जनपद में 15 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जनपद में…

अल्मोड़ा, 19 अप्रैल 2021

अल्मोड़ा। सोमवार को जनपद में 15 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3808 पहुंच गया है।

सोमवार यानि आज 19 अप्रैल को 15 नये संक्र​मितों में 3 अल्मोड़ा नगर क्षेत्र और आसपास के है। यह सैंपल अल्मोड़ा नगर के पांडेखोला और शीतलाखेत इलाके से है।

यह भी पढ़े…..

corona virus in almora: महिला अस्पताल में कोविड जांच कराने आई महिला निकली पॉजिटिव

सोमवार को ही अल्मोड़ा जिले के ब्लॉक चौखुटिया और सल्ट में 4-4, जबकि द्वाराहाट ब्लॉक में 3 और धौलादेवी ब्लॉक में 1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है।

यह भी पढ़े…..

Uttarakhand politics- रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Retired Colonel Ajay Kothiyal) आम आदमी पार्टी में शामिल, पढ़ें पूरी खबर

सोमवार 19 अप्रैल तक कोरोना संक्रमितों के कुल केस का आंकड़ा 3808 पहुंच गया है इनमें से 3532 लोग स्वस्थ हो चुके है। जबकि वर्तमान में 249 एक्टिव केस है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos