corona update- अल्मोड़ा में 11 नये कोरोना मरीज, संख्या पहुंची 176

corona update-11 new corona patients in Almora, number reached 176 अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में 11 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शनिवार को…

Corona

corona update-11 new corona patients in Almora, number reached 176

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में 11 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शनिवार को जारी हैल्थ बुलेटिन में 11 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 176 पहुंच गई है।

अल्मोड़ा में अभी तक 3052 सैंपल कोरोना ​जांच के लिये भेजे गये है। शनिवार को 42 सैंपल भेजे गये। जबकि आज के दिन 95 सैंपल का रिजल्ट निगेटिव जबकि 11 सैंपल का रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया। अभी तक अल्मोड़ा में 2592 जांच का रिजल्ट निगेटिव आया है। वही दो लोग अभी तक कोरोना के कारण अपनी जांच गंवा चुके है।

जिले में इन ब्लाँकों से डिटेक्ट हुए कोरोना (corona) मरीज

शनिवार को अल्मोड़ा जिले में कुल 11 पाँजीटिव डिटेक्ट हुए, जिनमें द्वाराहाट ब्लाँक से तीन महिलाए कोरोना पॉजिटिव डिटेक्ट हुई हैं। ताड़ीखेत ब्लाँक में दो महिलाए व एक पुरुष ,भिकियासैंण में एक पुरुष , एक महिला सहित दो मरीज तथा हवालबाग ब्लाँक में एक पुरुष दो महिलाएं शामिल हैं। हवालबाग के इन पाँजीटिव मरीजों का सेंपल 23 को लिया ग़या था जबकि अन्य उपर्युक्त तीन विकासखंडों के मरीजों का सैंपल 24 जून को लिया गया था ।

https://uttranews.com/chitai-gwel-devta-ki-mahima/

कृपया हमारे youtube ​चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw