उत्तराखंड में एक बार फिर से धीरे-धीरे Corona पैर पसारने लगा है। पिछले 24 घंटे में 53 लोगों में Corona virus infection की पुष्टि हुई हैं। इससे पहले भी देखा गया कि जितना लापरवाही बरती गयी उतना ही कोरोनावायरस फैलता गया और ऐसा ही कुछ अभी भी होता दिख रहा है उत्तराखंड में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं।
आज मिले 53 नए corona case
आज उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 53 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले,जबकि 11 लोग कोरोनावायरस से रिकवर होकर घर लौटे है। इस वक्त उत्तराखंड में 183 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं। गनीमत की बात यह है की कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी 0 पर ही बना हुआ है।
ब्रेकिंग- नैनीताल जिले में फटा corona bomb, इतने नये केस
राज्य में अभी तक कुल 3 लाख 44 हजार 303 कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 3,30,557 लोग ठीक भी हुए,जबकि 6160 मरीजों को राज्य से बाहर भेजना पड़ा। बात करें कोरोनावायरस से अब तक हुई कुल मौतों की, तो इस खतरनाक संक्रमण के कारण राज्य के 7408 लोगों की जान गई है।
नैनीताल में 29 नये मामले
पिछले 24 घंटे में केारेाना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले नैनीताल जिले में देखे गये, यहां 29 लोगों में संक्रमण के मामले सामने आये। इनमें से 25 जवान आईआरबी बटालियन बैलपड़ाव के हैं।
गुरूवार को नैनीताल में 29,हरिद्वार में 14,देहरादून में 8,पौड़ी और पिथौरागढ़ जिले में 1- 1 नये केस सामने आये। वही अन्य जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नही आया हैं।