देहरादून/अल्मोड़ा:- प्रदेश मे कोरोना से लड़ने की जद्दोजहद (Corona to Rust)जारी है। राहत भरी खबर यह है कि प्रदेश से लगातार तीसरे दिन कोई पाजीटिव केस नहीं मिला है। अल्मोड़ा से आज दो सैंपल भेजे गए जबकि प्रदेश से 330 मरीजों की रिर्पोट का इंतजार है।
उत्तराखंड सवास्थ्य विभाग ने आज के जारी हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार लगातार तीसरा दिन उत्तराखंड के लिए राहत भरा रहा है। आज भी एक भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।
बताते चलें किराज्य में अबतक 35 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। और आज कुल 93 मरीजों की रिर्पोट नेगेटिव आई है। राज्य में अबतक 5 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबतक कुल 1705 मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके हैं जिसमें 1340 की रिर्पोट निगेटिव आई है।
जबकि 330 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।