कोरोना के बढ़ते मामलों पर केन्द्र सरकार सतर्क, सभी राज्यों को दिए यह निर्देश

दिल्ली। चीन सहित अनेक देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। आज केंद्रीय…

Things are getting worse in India, big corona blast in last 24 hours

दिल्ली। चीन सहित अनेक देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक तेजी को देखते हुए देश में आए जाने वाले पॉजिटिव केसों के सैंपल्स की की जीनोम सिक्वेंसिंग कराना जरूरी है। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क के माध्यम से कोरोना के खतरनाक वैरिएंट को ट्रैक करने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

कहा गया है कि जहां तक संभव हो सभी कोरोना पॉजिटिव मामलों के नमूने दैनिक आधार पर INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं (IGSLs) को भेजे जाएं। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए इन प्रयोगशालाओं को मैप किया गया है। बताते चलें कि भारत में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण काफी हद तक काबू में दिख रहा है।