व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा आयोजित हुआ कोरोना corona रैपिड टेस्ट कैम्प

corona testing camp by almora vyapar mandal अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा शहर में फैलते कोरोना संक्रमण की पहचान हेतु आज एक…

corona testing camp by almora vyapar mandal

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा शहर में फैलते कोरोना संक्रमण की पहचान हेतु आज एक कोरोना corona रैपिड टेस्ट कैम्प आयोजित किया जिसमें अनेक व्यापारियों ने अपना टैस्ट करवाया।

कोरोना टेस्टिंग कैंप के सफल आयोजन पर व्यापारियों द्वारा डॉ प्रेरणा जी, डॉ मनोज जी और पूरी कोरोना टैस्ट टीम का आभार व्यक्त किया। प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी सहित पूरे व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों को टैस्ट कराने के लिए जागरूक भी किया गया।

कोरोना रैपिड टैस्ट कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुररानी, पूर्व अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, नगर अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येश पांडेय, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, सचिव मयंक बिष्ट, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव राहुल बिष्ट, वरिष्ठ व्यापारी सुभाष गोयल, अनिल गुरानी, भुवन गुरूरानी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।