Corona test report positive of 4 people including 3 people from same family in Almora
अल्मोड़ा, 01 अगस्त 2020- अल्मोड़ा में आज कोरोना के चार नए केस पाए गए. इसमें 3 एक ही परिवार के हैं . इस रिपोर्ट के बाद अल्मोड़ा में संक्रमितों की संख्या 306 पहुंच गई है.
आज आज 8 वर्ष के एक बच्चे के साथ एक पुरुष व एक महिला जो चौखुटिया निवासी है पाँजिटिव पाए गए. यह सभी पूर्व में पाँजिटिव आए केस के हाईरिस्क कांटेक्ट हैं.और एक ही परिवार के हैं. इसमें पूर्व में पाँजिटिव आए व्यक्ति का पुत्र,भाई और मां शामिल है.
इसके अलावा एक हल्द्वानी निवासी व्यक्ति पाँजिटिव आया जो पिथौरागढ जा रहा था उसका परीक्षण अल्मोड़ा में किया गया था.
अल्मोड़ा में अभी 645 जांच रिपोर्ट पेंडिग है.और एक्टिव केसों की संख्या 56 रह गई.