अल्मोड़ा 13 दिसम्बर, 2021
Almora की जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड टेस्टिंग व वैक्सीनेशन को एक अभियान चलाकर बढ़ाने के निर्देश दे दिये है। जिलाधिकारी ने साथ ही खांसी, बुखार के इलाज के लिये आने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट करने के भी निर्देश दिये।
Almora: चीनाखान के कमलेश भी बने सेना में अफसर
कलेक्ट्रेट में आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी ने कोरोना के ओमिक्रान वैरिएन्ट के चलते कोरोना टैस्टिंग बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों के कोविड टीकाकरण पर जोर देने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
Almora:: मासूम से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बुखार, खॉसी व सांस की तकलीफ से सम्बन्धित बीमारियों का इलाज कराने आ रहे मरीजों की अनिवार्य रूप से कोविड जांच की जाय इसके लिए उन्होंने पर्ची काउन्टर पर ही टैस्टिंग टीम को तैनात करने के निर्देश दिये।
बधाई Almora निवासी पारस पाण्डे बने सेना में लेफ्टिनेंट
बैठक में जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन में और गति लाने के निर्देश दिये। न्याय पंचायतवार रोस्टर बनाकर उसमें टीमों की तैनाती करने के साथ ही वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने दैनिक रूप से कोविड वैक्सीनेशन व कोरोना टैस्टिंग की रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के अधिकारियों को मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देने को कहा। कहा कि उनके संज्ञान में आ रहा है कि मेडिकल कालेज में उपकरण होने के बावजूद उनका संचालन नहीं हो रहा है इस पर उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज को उपकरण के लिये जरूरी आवश्यकतायें पूरा करते हुए उनका संचालन करना सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के डा0 सी0पी0 भैसोड़ा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित आदि मौजूद रहे।