बड़ी खबर:ऋषिकेश में विदेशी महिला में कोराना(corona) के संभावित लक्षणों के बाद हड़कंप,एम्स में कराया भर्ती

corona

विदेश से लौटे 62 ट्रेनी आईएफएस भी डाक्टरों की निगरानी में (corona)

ऋषिकेश: 15 मार्च— ऋषिकेश में एक विदेशी महिला में कोराना से मिलते जुलते लक्षण मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

महिला को लक्ष्मण झूला पुलिस ने महिला को ऋषिकेश एम्स मे भर्ती कराया है. यह महिला इटली से आई थी और होली के बाद से बुखार से पीड़ित थी.

एहतियातन इस महिला को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है. वहां यह डाक्टरों की निगरानी पर है.

इधर शुक्रवार को विदेश से लौटी 62 ट्रेनी आईएफएस(IFS) अधिकारियों पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि अभी इनकी ​वृहद जांच होना बाकी है. लेकिन सरकार और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 62 (IFS )अधिकारी दून लौट थे,कुछ आईएफएस(IFS) अधिकारियों में मिले सर्दी जुकाम और बुखार के लक्षण. इसके बार सभी ट्रेनी अधिकारियों का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है.कुछ आईएफएस अधिकारियों का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.यहां भी प्रशासन एहतियात के रूप में सभी की जांच करा रहा है.सभी अधिकारी फ़िनलैंड रूस और स्पेन की यात्रा से लौटे थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1