Corona महामारी से जूझ रहे भारत के लिए अच्छी खबर, अगले हफ्ते से मिलेगी यह वैक्सीन

15 मई 2021 कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण से जूझ रहे भारत में रूसी वैक्सीन Sputnik V अगले हफ्ते से उपलब्ध होगी। जुलाई से भारत में…

15 मई 2021

कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण से जूझ रहे भारत में रूसी वैक्सीन Sputnik V अगले हफ्ते से उपलब्ध होगी। जुलाई से भारत में ही इसका उत्पादन शुरू हो जायेगा और अक्टूबर से यह वैक्सीन मिलेगी।

Corona Update- उत्तराखंड में आज मिले 5775 नये संक्रमित, 116 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अगले सप्ताह से रूसी वैक्सीन स्पुतनिक (Sputnik V) वैक्सीन की बिक्री भारत में शुरू होगी और स्पुतनिक की 2 बिलियन डोज भारत में अगले पांच महीनों में उपलब्ध हो जायेगी। बताया कि देसी और विदेशी वैक्सीन दोनों भारत में लगेगी। स्पुतनिक का अक्टूबर तक भारत में ही उत्पादन शुरू हो जायेगा तब तक बाहर से आयात की गई वैक्सीन तथा भारत ​में निर्मित वैक्सीन के डोज लोगों को लगेंगे।

अल्मोड़ा में Corona के 142 नये केस, 44 स्थानीय, 7 ने गंवाई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी तक भारत में 17.72 करोड़ लोगों को डोज दी जा चुकी है। जिसमें 13.76 करोड़ फर्स्ट डोज जबकि 3.96 करोड़ सेकेंड डोज शामिल है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos