Corona का खतरा सबसे अधिक बच्चों पर बताया जा रहा है। इसका एक कारण यह भी है कि बच्चों को अभी तक vaccine लगना शुरू भी नहीं हो पाया है। इस वजह से corona के लिए वह आसान टारगेट है। अब जैसे ही धीरे-धीरे school खोले जा रहे हैं,तो बड़ी मात्रा में छात्र भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला Mumbai से भी सामने आया है। जहां एक स्कूल में 18 December को जब 600 बच्चों का परीक्षण किया गया तो उसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए।
16 बच्चे निकले corona positive
15 दिसंबर को Maharashtra में Thane और Navi Mumbai में फिर से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था। 16 दिसंबर को नवी मुंबई के अलग अलग स्कूलों में बच्चों की कोरोना जांच की जा रही थी। तभी एक school में स्वास्थ विभाग की टीम corona testing के लिए पहुंची तो वहां एक साथ 16 बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए। जिस वजह से स्कूल प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया।
एक छात्र के पिता निकले थे कोविड पॉजिटिव
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक छात्र के पिता कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद पूरे परिवार की जब जांच की गई तो वो छात्र भी कोरोना संक्रमित पाया गया। और माना जा रहा है कि उस छात्र के सम्पर्क में आने से ही ये बच्चे कोरोना संक्रमित हुए है।