अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। रविवार को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 4 छात्राएं और 1 वार्ड आया कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। एहतियातन पॉजिटिव आई छात्राओं को बेस अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि आया को होम आइसोलेट किया गया है।
जानकारी के अनुसार पॉजिटिव आई चारों छात्राएं छात्रावास में रहती हैं। वर्तमान तक जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6 पहुंच चुकी है। इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है।